महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने राजपत्र अधिसूचना संख्या-1446/79-वी-1-19-1(के)-3-19, लखनऊ, दिनांक 5 अगस्त 2019 के माध्यम से की गई थी। अधिसूचना संख्या- 610/सत्तर-1-2021-16 (74)2018 टीसी, लखनऊ, दिनांक 28 अप्रैल 2021 के अनुपालन में विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से प्रारम्भ किया गया। यह राज्य सरकार का विश्वविद्यालय है जिसका आवासीय परिसर आजमगढ़ में है और संबद्ध कॉलेज उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में आजमगढ़ और मऊ के दो जिलों में फैले हुए हैं। इस विश्वविद्यालय के प्रारंभ होने तक उपरोक्त दोनों जिलों के संबद्ध महाविद्यालय वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध थे। वर्तमान में महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से 468 महाविद्यालय संबद्ध हैं, जिनमें 14 अनुदानित अशासकीय महाविद्यालय, 4 राजकीय महाविद्यालय और 450 स्व-वित्तपोषित महाविद्यालय शामिल हैं।
आजमगढ़ एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध ऐतिहासिक शहर है। आजमगढ़ कमिश्नरी और जिला मुख्यालय है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 260 किमी (लगभग 3 घंटे की दूरी) पूर्व में स्थित है तथा तीन मुख्य सतही राजमागों, लखनऊ और बलिया के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर (106 किमी) और वाराणसी (95 किमी) मार्ग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-24 और आजमगढ़ और बलिया के बीच राज्य राजमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय गाजीपुर रोड (समेदा रोडवेज वर्कशॉप) से 2.4 किमी. के चार लेन मार्ग से जुड़ा है।
विश्वविद्यालय आवासीय एवं सम्बद्धता प्रकृति का है। आवासीय प्रकृत्यानुसार विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न संकायों में स्नातक / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा पी. एच-डी. पाठ्यक्रम चलाने की सुविधा है। विश्वविद्यालय में गत सत्र 2023-24 से कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं प्रबंधन संकायों में 16 स्नातकोत्तर व एक स्नातक पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप नियमित रूप से संचालित किये जा चुके हैं। विश्वविद्यालय अपने नवनिर्मित आधुनिकतम परिसर में वर्तमान सत्र 2024-25 से स्नातकोत्तर स्तर के आठ नए पाठ्यक्रम भी शुरू कर रहा है। इस सत्र से संचालित किये जाने वाले कुल 25 पाठ्यक्रमों का विस्तृत विवरण इस विवरणिका में आगे दिया गया है। विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अकादमिक छवि कायम करने के लिए कटिबद्ध है।